☘️ मन के उस पार ☘️
Jun 15, 2021
💥💥💥💥💥💥💥💥
क्या है मन के उस पार
जहाँ न दृश्य, न शब्द, न विचार
उठता है ये प्रश्न मन में
क्या है मन के उस पार
जहाँ न काल है और न संसार
मन के उस पार है मन तो नहीं
पर ऐसा न हो कहीं
रहता हूँ मैं मन के उस पार
वो मैं जिसकी थी मन को तलाश
वो मैं जो एक निर्मल स्वछंद प्रेम प्रकाश
💥💥💥💥💥💥💥💥💥